संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। केस एक : बंजरिया निवासी सियाराम मोदनवाल का हर महीने सौ से लेकर 150 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, लेकिन उनके एकाउंट पर तीन किलोवाट एलाट है। इसकी वजह से उनक बिजली का विल 1500 से 2000 हजार रुपए हर महीने आता है। सदन विधायक अंकुरराज तिवारी ने एक्सईएन से कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है? इस पर बाबू को बुलाकर हर त्वरित विद्युत बिल ठीक कराया गया और 30 हजार की जगह 12 हजार रूपए विद्युत बिल हो गया। केस- दो त्रिपाठी मार्केट निवासी विश्वनाथ ने बताया कि मीटर रीडर घर पर आता ही नहीं है। कभी पांच हजार का विद्युत बिल बना देता है और कभी सात हजार है। वह घर पर मीटर रीडिंग के लिए भी नहीं आता है। सदर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, जो जितना यूनिट बिजली का बिल खर्च करे उससे उतन...