फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- कोटला रोड नगला करनसिंह निवासी पूर्व विधायक की पुत्री को न्याय दिलाने के लिए शहर में छह अगस्त को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पूर्व विधायक की बेटी ने ने उत्पीड़न से दुखी होकर मौत को गले लगाया था। भाजपा नेता वीरेंद्र सुमन ने कहा है कि शहर की बेटी स्मृति को न्याय दिलाने के लिए छह अगस्त को सांय छह बजे नगला करन सिंह से सुभाष तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा, ताकि पूर्व विधायक राकेश बाबू की पुत्री एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार की बहन को न्याय मिल सके। उनका कहना था कि उसने उत्पीड़न से दुखी होकर मौत को गले लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...