मैनपुरी, दिसम्बर 5 -- भोगांव। नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर पांच माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बने सड़क निर्माण की खराब गुणवत्ता को लेकर क्षेत्रीय विधायक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद विभाग ने सड़क को दोबारा बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। स्टेशन रोड पर लगभग छह सौ मीटर लंबी सड़क का निर्माण करीब 55 लाख रुपये की लागत से कराया गया था, जिसका शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने किया था। मानक के विपरीत निर्माण होने के कारण मात्र तीन माह बाद ही सड़क उखड़ने लगी और जगह-जगह गड्ढे बन गए। स्थानीय जनता की शिकायतों के बाद विधायक ने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण में हुई लापरवाही का संज्ञान लिया। विधायक की फटकार के बाद लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार का भुगतान रोक दिया और सड़क की जांच कराने के निर्देश दिए। जांच क...