धनबाद, जनवरी 10 -- चासनाला। पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मार्केट में मजदूर नेता अजीत महतो की नौवीं पुण्यतिथि पर वाशरी बड़ा मैदान में अजित प्रसाद महतो मेमोरियल द्वारा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। फाइनल में विजय इलेवन डिगवाडीह व पुरुलिया इलेवन के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इसमें विजय डिगवाडीह 11 ने पुरुलिया 11 को 3-0 से करारी शिकस्त दी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झरिया विधायक रागिनी सिंह की पुत्री शताक्षी सिंह मौजूद रहीं। शताक्षी सिंह ने विजयी टीम को एक बड़ा शील्ड व 15 किलो का खस्सी देकर पुरस्कृत किया। जबकि उप विजेता टीम को छोटा शील्ड व 10 किलो का खस्सी दिया गया। मैच रेफरी सहित अन्य को पुरस्कृत किया गया। वहीं वाशरी मार्केट में मजदूर नेता अजीत महतो की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा हुई। मौके पर डॉ राजेश महतो, विनय महतो, दीपक महतो, बबलू...