रांची, सितम्बर 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विधायक सुदीप गुडिया की पहल से तोरपा प्रखंड के रायसिमला बांधटोली गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगा। बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से गांव के लोग लंबे समय से अंधेरे में रह रहे थे। गांव वालों की शिकायत पर विधायक की पहल से नया ट्रॉसंफॉर्मर लगाया गया। मंगलवार को गांव पहुंचकर विधायक ने पहान के द्वारा फीता कटवाकर ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन कराया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर इसकी जानकारी उन्हे दें। सभी समस्याओं का निराकरण करने का हर संभव प्रयास करेगें। इससे पूर्व गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर अमृत हेमरोम, जेम्स आइन्द, चदंन ठाकुर, संदीप टोप्पो, इनोसेंट आइन्द, सोमा उरांव आदि उपस्थित थे। इधर विधायक जागु ग्रामसभा में शामिल हुए। ग्रामसभा में समस्य...