बुलंदशहर, अगस्त 21 -- क्षेत्र के किसानों की लड़ाई अब पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बन सकती है। खेतों से गुजर रही 400 केवी ट्रांसमिशन लाइन के मुआवजे को लेकर परेशान किसानों की गुहार पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। जिसके बाद उम्मीद जगी है कि जल्द ही किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा, भविष्य में अन्य परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले किसानों के लिए भी रास्ता साफ होगा। क्षेत्र के किसानों ने विधायक को पत्र लिखकर बताया था कि उनकी जमीन पर टाटा पावर द्वारा जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण हो रहा है। कंपनी ने केवल फसलों और पेड़ों के नुकसान के लिए मुआवजे की बात की, लेकिन टावर बेस और 'राइट-ऑफ-वे' (आरओडब्ल्यू) कॉरिडोर के लिए भूमि मुआवजे को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया। किसानों ने विधायक का ध्यान भारत सरकार के...