संतकबीरनगर, मई 5 -- धनघटा/पौली, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक धनघटा गणेशचन्द चौहान के प्रयास में धनघटा क्षेत्र के पौली और बाबा बैजूनाथ धाम को भी नगर पंचायत का दर्जा हासिल होने की उम्मीद जग गई है। इस संबंध में विधायक ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंप दिया है। विधायक ने बताया कि उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री ने भी उनकी मांग पर तत्काल कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री को दिए गए पत्र में विधायक ने बताया है कि पौली ब्लाक क्षेत्र के गोविन्दगंज, अमौली, दुलहापार, परसहर, पचरा, धौरहरा, मड़पौना, मठिया, शिवबखरी, शंकरपुर और मोहम्मदपुर आदि गांवों को समुचित विकास की मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए पौली के नाम से नगर पंचायत का दर्जा दिया जाय। इसी तरह हैंसर ब...