रामगढ़, जनवरी 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विधायक रोशनलाल चौधरी की पहल पर बुधवार को सीसीएल सिविल विभाग की टीम ने भुरकुंडा बाजार स्थित सब्जी मंडी एवं सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य लंबे समय से चली आ रही गंदगी, जलजमाव और बदहाल शौचालय की समस्या का समाधान करना था। विदित हो कि भुरकुंडा बाजार की सब्जी मंडी में वर्षों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण गंदगी और जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी। वहीं सार्वजनिक शौचालय की खराब हालत के चलते स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने सीसीएल के महाप्रबंधक से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया था। उनके निर्देश पर सीसीएल सिविल विभाग की टीम ने स्थल का निर...