घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका, संवाददाता। विधायक संजीव सरदार के सार्थक प्रयास से प्रखंड के 6 टैग जन वितरण प्रणाली दुकान से दो माह का बकाया खाद्यान्न लाभुकों मिलेगा। एनआईसी रांची द्वारा इस संबंध में टैग जविप्र दुकानदारों को दो माह के बकाया खाद्यान्न का आबंटन अक्तूबर माह में स्वीकृत कर दिया है। यह जानकारी फेयर प्राइस शोप डीलर एसोसिएशन के पोटका प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष अनवर अली ने रविवार को हल्दीपोखर में प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि एनआईसी द्वारा पोटका के 7 टैग जविप्र दुकानदारों द्वारा भूलवश एक ही ई-पॉस मशीन से बीते माह जुलाई व अगस्त का खाद्यान्न का वितरण किया गया था। इससे वितरण सौ प्रतिशत से ज्यादा हो गया। नियमत: टैग दुकानदारों को दो ई-पॉस मशीन (स्वयं तथा टैग दुकान) से अलग-अलग वितरण करना चाहिए। इसकी अनदेखी के कारण एनआईसी सात टैग जविप्र द...