दुमका, नवम्बर 18 -- जामा। प्रतिनिधि जामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर पंचायत के कालीपुर रांगा में सोमवार को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी की पहल पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर लगने से स्थानीय ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर तीन महीना पहले जल गया था। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी। बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने विधायक डॉ लुईस मरांडी से मिलकर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी थी। ग्रामीणों की मांग पर जामा विधायक ने बिजली विभाग से संपर्क स्थापित कर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। बिजली मिस्त्री अजीत कुमार द्वारा ट्रांसफार्मर फिट किया गया। ट्रांसफार्मर लगाने पर प्रखंड अध्यक्ष विभिषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे, ...