गिरडीह, जुलाई 13 -- सरिया। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के द्वारा सरिया कॉलेज सरिया का परीक्षा केंद्र राजधनवार से अचानक बदल कर झारखंड कॉलेज डुमरी कर दिया गया था। बगोदर विधायक नागेंद्र महतो की पहल के बाद सरिया के स्नातक सेमेस्टर तीन सत्र 2023-27 के परीक्षा केंद्र को झारखंड कॉलेज डुमरी को बदलकर ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज राजधनवार कर दिया है। बता दें कि परीक्षा केंद्र डुमरी कर देने से छात्र काफ़ी परेशान होने लगे थे। इसे लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को भी ज्ञापन सौपा था। अभाविप के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य सह विभावि के निवर्तमान छात्र संघ सचिव और अन्य कार्यकर्ताओं ने कॉलेज व विवि प्रशासन से सेंटर बदलने की मांग की थी। इस पूरे मामले से बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो को भी अवगत करवाया था। विधायक महतो ने इस पर तत्परता दिखाते हुए विभावि के कुलपति चंद्र भू...