रांची, जुलाई 22 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र की बचरा बस्ती से गुजरने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए बड़कागांव के भाजपा विधायक रौशन लाल चौधरी की पहल पर मंगलवार को सड़क निर्माण के लिए मापी कार्य शुरू किया गया। वर्षों से टूटी-फूटी सड़कों और क्षतिग्रस्त पुलियों के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक चौधरी ने इस मुद्दे को दिशा समिति की बैठक में प्रमुखता से उठाया, और चतरा उपायुक्त से निर्माण कार्य की अनुशंसा की। विधायक की पहल पर ग्राम्य अभियंत्रण संगठन (आरईओ) के एसडीओ आलोक चौधरी ने मंगलवार को बचरा पंचवटी पुल से लेकर बस्ती मंदिर होते हुए अंतिम छोर तक सड़क की सर्वे एवं मापी कार्य किया। एसडीओ ने जानकारी दी कि इस सड़क का निर्माण पीसीसी (पक्की कंक्रीट सड़क...