देवघर, जून 24 -- पालोजोरी प्रतिनिधि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की पहल पर पालोजोरी बाजार से सटे फाड़ासिमल गांव के जले ट्रांसफॉर्मर 24 घंटे के अंदर बदल दिया गया है। जले ट्रांसफॉर्मर की जगह पर विभाग द्वारा दूसरा ट्रांसफॉर्मर भेज दिया गया है। बताते चलें कि पालोजोरी बाजार से सटे फाड़ासिमल गांव का ट्रांसफॉर्मर सोमवार को जल गया था। लोगों ने इस स्थिति की जानकारी विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को दी थी, उसके बाद विधायक ने इसपर संज्ञान लेते हुए गांव के लिए जले ट्रांसफॉर्मर की जगह दूसरा भेजा। विधायक की पहल पर गांव निवासी भवेश दास, जगन्नाथ दास, नकुल पोद्दार, विकास कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...