रामगढ़, सितम्बर 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एशिया प्रसिद्ध भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री परिसर में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा पूरे कोयलांचल की आस्था का केंद्र है। लेकिन फैक्ट्री के बंद होने के बाद से कॉलोनी की सड़कों और पुल-पुलियाओं की स्थिति बदहाल हो गई है। दुर्गा मंडप के मुख्य मार्ग में स्थित एक प्रमुख पुलिया वर्षों से जर्जर अवस्था में थी, जिससे पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी होती थी। इस समस्या को लेकर स्थानीय मुखिया आनंद दुबे ने विधायक रोशनलाल चौधरी से पत्र के माध्यम से पहल करने का आग्रह किया था। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक ने 2 सितंबर को पुलिया निर्माण के लिए एक ज्ञापन रामगढ़ उपायुक्त फैज़ अक अहमद मुमताज को सौंपा। डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीएमएफटी मद से पुलिया निर्माण की मंजूरी प्रदान की है। स...