सिमडेगा, दिसम्बर 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोंमेजरा पंचायत के चुंदिया टोली में विधायक के पहल पर 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। विधायक प्रतिनिधि समी आलम प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, मो कारू मुखिया सुषमा बिलुंग के द्वारा किया गया। कहा गया कि ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक विक्सल ग्रामीणों की समस्या के प्रति काफी गंभीर है। ग्रामीणों की हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इधर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों ने विधायक के प्रति अभार व्यक्त किया है। मौके पर मौजूद पंचायत अध्यक्ष रेने टेटे, सफ़ीक़ अंसारी, बसंत आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...