बोकारो, सितम्बर 1 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह प्रखंड के अराजू पंचायत के कमलापुर में गांव में कुछ दिन पहले ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गांव अंधेरे के साथ उमस गर्मी की परेशानी से जुझ रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिह के पहल पर रविवार को गांव में 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगाया। गांव में बिजली बहाल होने से लोगों के चेहरे में खुशियों की लहर दौड़ पडी। वही ग्रामीणों ने विधायक के प्रति अभार व्यक्त किया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल, विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, सनत मिश्रा, रामविलास प्रजापति, संतोष महतो, मोहन ठाकुर, कालीचरण हेम्ब्रम, विधायक के निजी सचिव बिनोद महतो, राजेश सिंह, आयुष माथुर, कन्हैया रॉय, बबलू सिंह, गुलाब सिंह, मोहन तुरी, सुंदर लाल तुरी, रामू तुरी, रामलाल तुरी आदि शामिल थे।

हिंद...