मथुरा, मार्च 31 -- विकास खंड नौहझील में प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक की नाराजगी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसए सुनील दत्त ने जिम्मेदारों का निलम्बन और वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इससे शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। विकास खंड नौहझील में प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक राजेश चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम में पाई गई अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा सुनील दत्त को इन अव्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर बीएसए ने कार्यालय...