पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- बीसलपुर। संवाददाता प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी नगर में अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। कुछ दिन पूर्व एसडीएम ने तहसील गेट से अस्पताल गेट तक कए गए अतिक्रमण हो हटवाया था। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी। इसके बाद भी अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। बीसलपुर में लंबे समय से अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। एसडीएम सहित तमाम आला अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने का अथक प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण का जाल नहीं हट सका। बीते दिनों विधायक रामसरन वर्मा ने एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता पर गहरी नाराजगी जताते हुए शहर में फैले अतिक्रमण को हटवाए जाने के निर्देश दिए थे। विधायक की नाराजगी के बाद एसडीएम ने तहसील गेट से अस्पताल गेट तक किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हट सका। दोबारा स...