कौशाम्बी, जून 29 -- चायल विधायक पूजा पाल ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के पुरखास गांव में चौपाल लगाकर जनसुनवाई की। इस दौरान किसानों ने खाद नहीं मिलने समेत कई समस्याएं बताईं। विधायक ने फोन पर बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान का आदेश दिया। विधायक पूजा पाल ने बिगहरा उस्मानपुर, उस्मानपुर बिगहरा, पनारा गोपालपुर, बिरनेर, खानपुर पठन पुरवा समेत अन्य गांवों का दौरा भी किया। इस दौरान घर-घर जाकर लोगों से उनकी समस्या पूछी। कहा कि सभी की समस्याओं का समय पर निस्तारण कराया जाएगा। पुरखास में चौपाल के दौरान किसानों ने विधायक को बताया कि साधन सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से किसानी का काम प्रभावित हो रहा है। किसानों ने सोसायटी आए दिन बंद रहने की भी जानकारी दी। कई समितियों के कर्मचारियों की शिकायत की। इसके अलावा नाली,...