कौशाम्बी, जुलाई 11 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड चायल के कसेंदा गांव में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में पहुंची विधायक को ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाई। सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले भूमिहीन ग्रामीणों ने मुआवजा न मिलने का दुखड़ा सुनाया। विधायक ने ग्रामीणों को आवास दिलाने का आश्वासन दिया है। कसेंदा गांव में आयोजित चौपाल में गांव निवासी रोहित वर्मा ने विधायक पूजा पाल को बताया कि उनका और चाचा भोले का घर फोरलेन सड़क निर्माण की जद में आ रहा है। सड़क किनारे आवास होने से मुआवजा भी नहीं बनाया गया है। वह अपने दूसरे कच्चे मकान में चले गए हैं। लेकिन, चाचा के परिजनों के पास दूसरा कोई आवास नहीं है और न ही आवास बनाने के लिए जमीन है। इससे वह बेघर हो गए हैं। गांव के ही पप्पू सरोज ने बताया कि उनके पिता बुद्धन ने दो कमरे का कच्चा घर बनाया था। वह भी...