संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत गिठनी के श्रीनगर मोहल्ला में लोगों के घरों तक बॉस-बल्ली के सहारे बिजली पहुंच रही है। इस जनहित के मुद्दे के समाधान के लिए करीब डेढ़ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान ने विभाग को चिट्ठी लिखकर समस्या के निस्तारण कराने की बात कही थी। लेकिन इसका असर नहीं हुआ। आज भी ग्रामीण दहशत के साए में जीने को मजबूर बने हुए है। कहीं-कहीं तो बॉस बल्ली झुक गया है। केबल का जमीन से स्पर्श हो गया है। हमेशा अनहोनी होने का भय ग्रामीणों को सता रहा है। श्रीनगर मोहल्ला में बिजली की सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। लम्बी दूरी से घरों तक बिजली पहुंचने के लिए लोगों की व्यक्तिगत केबल खींची गई। जो बॉस बल्ली के माध्यम से खिंची गई है। लापरवाही का आलम यह है कि उक्त बांस जर्जर अवस्था मे पहुंचकर...