प्रमुख संवाददाता, अगस्त 24 -- खाद वितरण में लापरवाही और विधायक से फोन पर नशे में बात करने के आरोप में कानपुर के जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। डीएम ने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।क्या है मामला? मंगलवार रात विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने क्षेत्र में खाद की किल्लत को लेकर कृषि अधिकारी अमर सिंह को फोन किया। आरोप है कि बातचीत के दौरान अधिकारी की आवाज़ लड़खड़ा रही थी और वह सही जवाब नहीं दे पा रहे थे। विधायक ने इस बातचीत की वॉयस रिकॉर्डिंग डीएम को भेज दी। इसके अलावा, अगले दिन की बैठक से भी अमर सिंह बिना बताए गैर-हाजिर रहे। उपनिदेशक कृषि की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। हालांकि, डीएम ने इस मामले पर मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं, जिला कृषि अधिकारी...