बेगुसराय, जनवरी 1 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। पूर्व विधायक राजबंसी महतो द्वारा अनुशंसित कई विकास कार्यों का क्रियान्वयन ठंडे बस्ते में है। विगत विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के कार्य में राजद के पूर्व विधायक का पत्ता कट जाने एवं उनकी जगह पर जद यू के नए विधायक चुने जाने से लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कई विकास एवं निर्माण कार्य किए की अनुशंसा पूर्व विधायक द्वारा की गई थी। पूर्व विधायक द्वारा अनुशंसित विभिन्न योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए जमीन का ब्योरा जिला परियोजना अधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी से मांगा गया था। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधित जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाने का निर्देश भी दिया गया था। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से श...