रांची, सितम्बर 9 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड में खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर कल्याण विभाग के मद से मंगलवार को तीन योजनाओं की आधारशिला रखी गई। विधायक प्रतिनिधि सह‌ विधानसभा प्रभारी सतीश पंडा ने योजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक राजेश कच्छप की सोच है कि सभी गांवों में जल्द बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है। इस दौरान सोदाग पंचायत के ऊपर डहू में सरनास्थल की घेराबंदी, हदगड़ी घेराबंदी और नगड़ी प्रखंड की चेटे पंचायत के चेटे गांव में सरनास्थल घेराबंदी कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, विधायक प्रतिनिधि एतवा मुंडा, उपाध्यक्ष माधो कच्छप, पंचायत समिति सदस्य कल्याण लिंडा, रोस लकड़ा, रेणुबाला मिंज, दुर्गी देवी, जगरनाथ सांगा, बिजला पाहन, पुनीत तिग्गा और जेम्स मिंज आदि मौजूद थे।

हिं...