अयोध्या, नवम्बर 25 -- मवई। राममंदिर में ध्वजारोहण समारोह के ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण का भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के नेतृत्व में रूदौली पहुंचे रामभक्त साक्षी बने। इस मौके पर श्रद्वालुओं में गजब का उत्साह नजर आया और प्रभु श्रीराम के उदघोष संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए। समारोह में भाीगदारी के लिए विधायक ने रुदौली और मवई ब्लाक के संगठन पदाधिकारियों, प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी थी। ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने भक्तों के आवागमन के लिए बखूबी सुविधाओं का ख्याल रखा। इसके अलावा रुदौली के प्रमुख मठ- मंदिरों में शाम को दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...