मेरठ, नवम्बर 30 -- भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा का फर्जी लेटर पैड बनाकर हस्ताक्षर करने वाले आरोपी गुलफामुद्दीन को शनिवार को ब्रह्मपुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे एक कार भी बरामद हुई है। कार पर भाजपा का झंडा और सचिवालय का स्टीकर लगा है। डीआईजी कार्यालय पर जून में उरई से भाजपा विधायक गौरीशंकर वर्मा के लेटरपैड पर उवैश नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की गई। शिकायत लेकर गुलफामुद्दीन निवासी मुरादनगर आया था। लेटरपैड को देख शक हुआ तो डीआईजी कार्यालय से विधायक को 26 जून को पत्र भेजा गया। 27 अगस्त को विधायक की ओर से डीआईजी कलानिधि नैथानी को पत्र भेजकर बताया गया इस्तेमाल किया लेटरपैड फर्जी है। न तो वह गुलफामुद्दीन को जानते हैं और न ही जिस उवैश के खिलाफ शिकायत की गई है उससे परिचित हैं। ब्रह्मपुरी थाने में 26 नवंबर को गुलफामुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी, ...