अमरोहा, नवम्बर 14 -- नौगावां सादात। विधायक का पास लगी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बेकाबू होकर खेत किनारे काम कर रही एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, चालक स्कॉर्पियो को मौके पर छोड़ भाग निकला। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव हादीपुर कलां में हुई। जानकारी के अनुसार घायल महिला की पहचान गांव हादीपुर कलां निवासी सर्वेश देवी पत्नी पप्पू सिंह के रूप में हुई है। हादसे के समय वह अपने खेत में काम कर रही थीं कि तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने उन्हें रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सर्वेश देवी को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो पर विधायक का पास लगा हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही पु...