गोरखपुर, सितम्बर 2 -- -जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में चिल्लूपार विधायक ने खुले में शौच का मुद्दा उठाया -विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर जांच का दिया आदेश गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की मंगलवार को एनेक्सी भवन में केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विधायकों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याओं को उठाया। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि उनके गांव में अब भी लोग खुले में शौच जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने टीम बनाकर जांच करने रिपोर्ट देने को डीपीआरओ से कहा। वहीं सहजनवा विधायक ने प्राथमिक स्कूल के भवन के घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया। बैठक में विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि बड़हलगंज क्षेत्र के सीधे गौर गांव में लोग अब भी खुले में...