पटना, दिसम्बर 6 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि टीएमसी से निष्कासित मुर्शिदाबाद विधायक हुमायूं कबीर द्वारा तथाकथित बाबरी मस्जिद शिलान्यास का आयोजन कानून का खुला उल्लंघन है। साथ ही यह भारत की साझा सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द और न्यायपालिका के सम्मान पर सीधा प्रहार है। यह कृत्य देश की शांति को भंग करने और समाज को विभाजित करने की गंभीर साजिश को दर्शाता है। हुमायूं कबीर का यह कृत्य यह साबित करता है कि कुछ लोग राजनीतिक हाशिये पर जाने के बाद भी सस्ती लोकप्रियता के लिए देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...