जहानाबाद, नवम्बर 15 -- आम जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिए बढ़-चढ़कर प्रयास करूंगा करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा गांव में नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा का अभिनंदन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार की सुबह से हीं बड़ी संख्या में आसपास के गांव एवं उनके शुभचिंतकों का पैतृक आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी लोगों ने माला पहनकर तथा बुके देकर इनका अभिनंदन किया। अपनी स्वागत से गदगद इन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्व की भांति ही अपनी एक समाज सेवक की छवि बनाए रखूंगा। आम जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिए बढ़-चढ़कर प्रयास करूंगा। इन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेवारी पहले से अब बहुत बड़ी हो गई है। मैंने पहले भी जनता की सेवा की तथा अब भी एक सेवक के रूप में जनता की सेवा करता रहूंगा। इन्होंने क...