रुद्रपुर, नवम्बर 30 -- खटीमा, संवाददाता। विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने रविवार को खटीमा स्थित अपने कार्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं। बैठक में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओं से उनकी कार्य परिस्थितियों, आवश्यक सुविधाओं, मानदेय, भवन, पोषण सामग्री और कार्यप्रणाली से जुड़ी समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। कापड़ी ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं को सरकार तक प्राथमिकता के साथ पहुंचाया जाएगा, ताकि आंगनबाड़ी सेवाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें। बैठक में संगठन की अध्यक्ष अमरजीत कौर, बॉबी राठौर, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य...