रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- खटीमा, संवाददाता। उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। ग्राम खेलड़िया में ग्रामीणों ने उन्हें क्षतिग्रस्त सड़क व पुलिया निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण न होने के कारण आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं। पैदल चलने वाले बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं गांव में पानी की किल्लत बनी हुई है और जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं पर विधायक कापड़ी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का जल्द समाधान कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बा...