देवरिया, फरवरी 7 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में सड़कों को बेहतर बनाने का संकल्प लिए आगे बढ़ रहे क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से एक और सड़क का निर्माण टूलेन हो जा रहा है। सड़क निर्माण की शुरुआत के लिए विधायक सुरेन्द्र चौरसिया आज शनिवार को इसका भूमिपूजन करेंगे। 24..93 करोड़ की लागत से यह सड़क टूलेन तैयार किया जाएगा। सालों से जर्जर पड़े इस सड़क के निर्माण से पचास गांव से अधिक लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। भटनी से नूनखार होते खुखुन्दू तक जर्जर हो चुकी सड़क पर लोगों का चलना दूभर हो गया था। भटनी सिसवा ढाले से लेकर सिसंईं, नूनखार खुखुन्दू तक इस सड़क पर हर दस मीटर में सैकड़ों गड्ढे हो गए थे। जिस पर चलने वाले राहगीरों तथा वाहनों का हाल बेहाल हो रहा था। क्षेत्रीय विधायक ने शासन के पत्र लिखकर इस सड़क के निर्माण के लिए प्रयास किया था। विधायक के प्रयास से...