देहरादून, नवम्बर 11 -- फोटो देहरादून। वार्ड 39 इन्द्रा नगर शास्त्री नगर क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण मंगलवार को कैंट विधायक सविता कपूर ने किया। यह कार्य विधायक निधि वर्ष 2024-25 के अंतर्गत स्वीकृत और संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सविता कपूर ने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से स्थानीय निवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रवीण नेगी, मंडल अध्यक्ष राहुल चौहान, तेजपाल सैनी, शतीश साहनी, लाडो रानी, सूरज बिष्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। स्थानीय महिलाओं ने मिठाई वितरित कर विधायक का स्वागत किया और निरंतर हो रहे वि...