नई दिल्ली, जून 19 -- यूपी में बस्ती मंडल में निषाद पार्टी विधायक अनिल तिवारी की ओर से भाजपा एमएलसी और उनके कथित प्रतिनिधि पर लगाए गए आरोपों में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की इंट्री से नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर निषाद पार्टी के मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी द्वारा भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंशी के संबंध में लगाए गए आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनिल त्रिपाठी ने 17 जून को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सुभाष यदुवंशी और उनके कथित प्रतिनिधि प्रतापगढ़ निवासी सूरज सिंह सोमवंशी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अनिल त्रिपाठी के अनुसार सूरज सोमवंशी सुभाष यदुवंशी के नाम पर बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर में सरकारी विभागों, पीडब्ल...