गंगापार, सितम्बर 13 -- शुक्रवार को फूलपुर विधायक दीपक पटेल व पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने मुख्यमंत्री से फूलपुर विधानसभा से संबंधित विकास कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर विधायक दीपक पटेल के कार्य की तारीफ की तथा उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल से भी मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...