हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं भाजपा के पूर्व विधायक एवं निर्दलीय विधायक से जुड़े मामले में कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हाल ही में भाजपा के पूर्व विधायक और निर्दलीय विधायक के बीच हुए विवाद एवं ऋषिकेश नगर निगम चुनाव के दौरान गढ़वाल के लोगों पर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद बिष्ट,पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश मेहता, पूर्व चेयरमैन हेमंत बगडवाल, प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री सुहैल सिद्द...