हल्द्वानी, मई 30 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के नाई क्षेत्र में शुक्रवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराने की बात कही। ग्रामीणों ने क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क, बिजली कटौती, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य समस्याओं सहित अन्य परेशानियों को उठाया। इस पर डीएम वंदना सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में लंबित मोटर मार्गों के निर्माण कार्य की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। वहीं कई कार्य निर्माणधीन है जिन्हें जल्द पूरा करने को कहा गया है। वहीं शि...