हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने सोमवार को क्षतिग्रस्त रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा खुटानी से पदमपुरी धारी, काठगोदाम से हैड़ाखान सहित ओखल कांडा, धारी, रामगढ़ ब्लॉक में दो दर्जन से अधिक मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। जिसमें दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह से मोटर मार्गों के निर्माण के लिए आपदा मद से धनराशि की स्वीकृत मांगी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य योजना के अंतर्गत मोटर मार्ग में डामरीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...