बरेली, जुलाई 17 -- फोटो संख्या 02,03 मीरगंज, संवाददाता। हाईवे के ओवरब्रिज के पिलर की दरारों की रिपेयरिंग का काम जारी है। रिपेयरिंग करने वालों ने पिलर के नीचे तक ड्रिल कर पेंच नुमा कील लगा दी है। विधायक ने कहा वह दरारें पड़ने की उच्च स्तरीय जांच करायेंगे। वह इस संबंध में एनएचएआई अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। कुछ लोग मामले की शिकायत सांसद से करने की तैयारी कर रहे हैं। मीरगंज कस्बा में बने हाइवे के ओवरब्रिज के रेलवे लाइन वाले हिस्से में लाइन के नजदीक बने पिलर में गत दिनों आई दरारों को दो दिन पूर्व रिपेयरिंग करने वाली टीम ने केमीकल मिले मसाले से भर दिया था। टीम ने गत दिवस पिलर के निचले हिस्से में भी ड्रिल कर पेंच नुमा वस्तु लगाई हैं। ऊपरी हिस्से के कुछ क्रेक को रिपेयरिंग को साफ किया गया है। लोग पिलर में पड़ी दरारों की जांच की मांग कर रहे हैं। म...