बिजनौर, फरवरी 12 -- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 648वीं जयंती के अवसर पर विधायक ओमकुमार व उनकी धर्मपत्नी शोभा रानी के दर्जनों स्थानों पर आयोजित शोभायात्रा का फ़ीता काटकर उद्घघाटन किया। आयोजित अखाड़े में भी विधायक ओमकुमार ने श्रद्धालुओं के साथ हाथ आज़माये। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र नहटौर के ग्राम रूखाड़ियो, सदीक़ाबाद, नारायणपुर पाली नौरंगपुर, नांगल जट, नरगदी, ककराला, दरवारपुर, बैरमाबाद गढ़ी,कुण्डा, हल्दौर मोहल्ला जमनेवाला, तौलवाला, भूड़, अल्लावाला, ग्राम बलदिया, अम्हेड़ा, सदीक़ाबाद, ढक्का कर्मचन्द, भाटियाना कुशहालपुर आदि गांवों में विधायक ओमकुमार व उनकी धर्मपत्नी शोभा रानी ने श्री रविदास जी मंदिर में जाकर दर्शन पूजन किया एवं शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से गुरु रविदास जी के विचारों को जीवन में उतरने के लिए प्रेरित ...