वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। यह बात विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज ने कही। वह मंगलवार को सर्किट हाउस में वाराणसी और चंदौली के अफसरों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया गया कि एमएलसी और विधायकों के पत्रों का जवाब अधिकारी समय पर दें। उनकी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराएं और नियमित संवाद भी रखें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सीएमओ वाराणसी ने बताया अब तक 12 लाख 25 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 70 वर्ष के ऊपर के 54 हजार लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया है। जो पूरे प्रदेश में प्रथम है। बताया कि 94 फीसदी आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। चंदौली की प्रगति कम मिलने पर समिति ने वहां के सीएमओ ...