रुडकी, फरवरी 27 -- विधायक उमेश के आवास पर एक बार फिर गोली चल गई। बाइक सवार बदमाशों पर गोली चलाने का आरोप है। विधायक के स्टाफ जुबैर काजमी ने गुरुवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विधायक उमेश कुमार के निजी स्टाफ जुबैर काजमी ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि बुधवार को तड़के करीब तीन बजे विधायक उमेश के गंगनहर किनारे स्थित कैंप आवास के बाहर नाकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। पूरी घटना कैंप आवास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। बदमाश फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज को ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्...