रुडकी, दिसम्बर 18 -- खानपुर विधायक उमेश कुमार के संयोजन में गुरूवार को लक्सर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और निर्धन कन्याओं की मदद के संकल्प के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में 151 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समारोह में उमड़ी भारी भीड़ ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। लक्सर के सुल्तानपुर रोड स्थित मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराए गए। एक ओर जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे हुए, वहीं दूसरी ओर निकाह की रस्में भी अदा की गईं। विधायक उमेश कुमार ने खुद पिता की भूमिका निभाते हुए कन्यादान किया। उन्होंने प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप गृहस्थी का जरूरी सामान आदि भेंट किए। विधायक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना उनके जीवन का मुख्...