बोकारो, अप्रैल 24 -- चास प्रखंड के कोलबेंदी पंचायत के तियाड़ा निवासी राम पद महतो के पुत्र राजकुमार महतो को यूपीएससी में ऑलइंडिया में 557 वां रैंक मिलने पर चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि राजकुमार ने न केवल चास चंदनकियारी बोकारो का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया । विधायक ने कहा राजकुमार की इस सफलता से यह सिद्ध कर दिखाया कि मेहनत कभी बेकार नही जाता। वे एक साधारण परिवार से संबंध रखता है। इस सफलता से चंदनकियारी चास के मेहनतकश छात्र छात्राओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की धरती ऊर्जावान है यहां एक से बढ़कर प्रतिभावान युवा आज अपने प्रतिभा के बदौलत राज्य, देश के साथ साथ विश्व पटल पर चंदनकियारी का नाम छाया हुआ है।उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कहा कि देश सेवा में अह...