सहारनपुर, जुलाई 17 -- सहारनपुर लखनऊ में पर्यटन विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक में बेहट विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन विकास से जुड़े कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। बेहट विधायक उमर अली खान ने क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव दिए। आश्वासन मिला कि शीघ्र ही एक अधिकारियों की टीम बेहट क्षेत्र का दौरा करेगी और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। विधायक उमर अली खान ने बताया कि बेहट विधानसभा चारों ओर से पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है, जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड की तर्ज पर यहां जंगल सफारी की व्यवस्था की जाए, ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में शिवालिक, मोहनड जैसी पहाड़ियां हैं और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की तरह यहां भी विभिन्न प्रकार के वन्यजीव पाए जाते हैं, जो इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बना ...