चम्पावत, सितम्बर 14 -- टनकपुर राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के बैनर तले पिछले एक माह से आंदोलन कर रहे शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल खटीमा के विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी से मिला। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने वर्षों से शिक्षा विभाग में लंबित पड़े प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति को लेकर चल रही संगठन के आंदोलन के बारे में अवगत कराया। कहा कि चम्पावत जनपद में किसी भी विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं है और पूरे जनपद में मात्र पांच प्रधानाचार्य वर्तमान में कार्यरत हैं, जिनमें से 2026 तक तीन रिटायर होने वाले है। उधर शिक्षक जिस पद में नियुक्त हुए है उसी पद में 35वर्षों तक कार्य करने के बाद बिना पदोन्नति के सेवानिवृत हो जा रहे हैं। जबकि विभागीय नियमावली के अनुसार एल टी कैडर से 55 फीसदी और लेक्चरर से 45 फीसदी वरिष्ठता...