भागलपुर, दिसम्बर 17 -- बिहपुर विस के भाजपा विधायक ईं. शैलेंद्र को 18वीं बिहार विधानसभा में भी सत्तारूढ़ दल का सचेतक बनाया गया है। मालूम हो कि विधायक को दो दिन पूर्व ही वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिहार विधानसभा की जिला परिषद और पंचायती राज समिति का सदस्य भी बनाया गया है। वहीं इस मनोनयन पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवल किशोर दास, पैक्स अध्यक्ष कुणाल कुमार उर्फ भानू झा, भाजपा जिला मंत्री रूपेश रूप आदि में उन्हें बधाई दी। सचेतक बनाए जाने पर विधायक ने पार्टी व एनडीए के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...