किशनगंज, जुलाई 29 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के किसान कॉलेज में आयोजित पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के मिलन समारोह में शिरकत करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी के निज आवास काठमाठा पहुंचे। जहां सुबह से लोग तेजस्वी की एक झलक पाने को लेकर इंतजार कर रहे थे। सोमवार की संध्या विधायक मो. इजहार के निज आवास पर तेजस्वी यादव राजद के वरीय नेताओं के साथ पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव के इंतजार में लोगों की काफी भीड़ जुटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...