धनबाद, अप्रैल 28 -- धनबाद धनबाद विधायक राज सिन्हा ने रविवार को जगजीवन स्थित आवासीय कार्यालय मे सदर मंडल के सभी पार्टी पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। विधायक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जन-जन को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्र के उत्कर्ष की ओर ले जा रही है। प्रधानमंत्री ने चंपारण सत्याग्रह की चर्चा की। बापू के सत्याग्रह से पूरी अंग्रेज हुकूमत के हिल जाने की बात की। विज्ञान, अंतरिक्ष,इनोवेशन जैसे मुद्दे पर बोले। मौके पर राजाराम दत्ता, उमेश सिंह, नरेंद्र त्रिवेदी, बसंती देवी, दीपक सिंह, विकास सिन्हा, राजू मालाकार, सचिन सिंह, श्रवण झा, मोती महतो, अमित विशाल, उदय सिंह, अप्पू सिंह सहित कई अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...